Topper Kaise Bane टॉपर कैसे बने? (1 महीने में टॉपर कैसे बने)

Topper Kaise Bane: नमस्ते दोस्तों  आपका स्वागत है हमारे आज के लेख में और आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Topper Kaise Baneदोस्तों अगर आप Topper बनना चाहते हैं।

तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं आज के लेख में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप कैसे टॉपर बन सकते हैं।

काफी ज्यादा विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह क्लास के टॉपर बने क्योंकि टॉपर लोगों की एक अलग ही पहचान होती है अगर आप अपनी पहचान बनाना चाहते हैं टॉपर के रूप में तो इसके लिए आपको कठिन मेहनत करना होगा अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं। 

Join Now Telegram

Table of Contents

Topper Kaise Bane टॉपर कैसे बने? (1 महीने में टॉपर कैसे बने)

तो आप हमारे इस लेख में बताए गए तरीकों का उपयोग करके टॉपर बन सकते हैं आज के समय में हर एक विद्यार्थी टॉपर बनना चाहता है लेकिन  दो से तीन बच्चे टॉपर बन पाते हैं। 

इसका सबसे बड़ा कारण है कि बाकी बच्चे अच्छे से तैयारी नहीं करते हैं तो पर लोग बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं और एक सही तरीके से पढ़ाई करते हैं इस लेख में मैं  आप को उन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाला हूं मैं आपको बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिसका पालन करके आप भी अगले टॉपर बन सकते हैं। 

अगर आप अगले तो बनना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए और बताएं सभी बातों का ध्यान रखिए और पालन करिए |

Topper Kaise Bane टॉपर कैसे बने? (1 महीने में टॉपर कैसे बने) Topper Kaise Bane 1 Month मे

Topper Kaise Bane

दोस्तो टॉपर बनना काफी ज्यादा मेहनत का कार्य है अगर आप तो बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करना होगा और बननेका कोई भी Short Cut तरीका उपलब्ध नहीं है जिसका उपयोग करके आप टॉपर बन सकते हैं। टॉपर बनने के लिए हमें दिन रात एक करना होगा और पढ़ाई करना होगा। 

सबसे पहले तो अब कोई और जानना होगा कि टॉपर कौन होता है तो दोस्त होंठों पर वह बच्चा होता है जो क्लास में सबसे ज्यादा तेज होता है। पढ़ाई करने में आपकी क्लास का जो भी विद्यार्थी ज्यादा तेज होगा पढ़ाई करने में बहुत टॉप पर होगा |

तो आपको टॉपर बनने के लिए पढ़ाई करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो वह सबसे पहले आपको पढ़ाई पर ध्यान देना होगा और आप पढ़ाई पर ध्यान देकर टॉपर बन सकते हैं। 

लेकिन टॉपर बनने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना होगा आपको इतना मेहनत करना होगा जितना मेहनत कोई भी बच्चा ना करें अगर कोई विद्यार्थी आपसे ज्यादा मेहनत करता है तो वह टॉपर बन जाएगा |

1.  रोजाना पढ़ाई करिए और 1 महीने में टॉपर बने

टॉपर बनने के लिए रोजाना पढ़ाई करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है अगर आप अगले टॉपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोजाना पढ़ाई करना होगा। 

टॉपर लोग रोजाना बहुत ही ज्यादा पढ़ाई करते हैं अगर आप रोज पढ़ाई करेंगे तो आपका कार्य हमेशा कंप्लीट रहेगा और आप सारे बच्चों से आगे चलेंगे। 

जहां बाकी बच्चे पीछे का कार्य कर रहे होंगे वहां पर आप आगे का कार्य कर रहे होंगे और यही आदत आपको टॉपर बनाएगा क्योंकि टॉपर वही बच्चा होता है जो कि सबसे आगे रहता है।

रोजाना पढ़ाई करिए और 1 महीने में टॉपर बने

  • रोजाना पढ़ाई करें
  •  अपना कार्य समय पर कंप्लीट करें
  •  बाकी बच्चों से अलग रहे
  •  वह कार्य करें जो बाकी बचे नहीं कर रहे हैं
  •  ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें मेहनत करें

तो दोस्तों इस प्रकार रोजाना पढ़ाई करके तो फिर Topper बन सकते हैं टॉपर बनने के लिए रोजाना पढ़ाई करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जब आप रोजाना पढ़ाई करते हैं तो आपका कार्य समय पर कंप्लीट हो जाता है और आप बाकी बच्चों से हमेशा आगे रहते हैं।

2. टाइम टेबल बनाया और पालन करें और 1 महीने में टॉपर बने

टॉपर बनने के लिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ना काफी ज्यादा जरूरी होता है जब हम टाइम टेबल बनाकर पढ़ते हैं तब हमें पता होता है कि हमें किस समय क्या कार्य करना है। 

हम अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं टाइम टेबल से हम अपने समय का निर्धारण करते हैं कि हमें कौन सा कार्य किस समय करना होता है और हमारा पूरा दिन अच्छे से उपयोग होता है। 

काफी ज्यादा विद्यार्थियों को यह समस्या आती है कि उनको पढ़ाई करने का समय ही नहीं मिलता उनको लगता है कि उनके पास समय कम है लेकिन ऐसा नहीं है जब आप टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करते हैं तो आपके पास काफी ज्यादा समय होता है। 

टाइम टेबल बनाया और पालन करें और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें
  •  टाइम टेबल से आप अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं
  •  आपका समय निर्धारित रहेगा
  • आपको पता होगा कि आपको कौन सा कार्य है कब करना है
  •  आप अपने समय का भरपूर उपयोग कर सकते हैं

दोस्तों Time Table के हिसाब से अगर आप पढ़ाई करते हैं तो आप अपने समय का सदुपयोग बहुत ही ज्यादा अच्छे तरीके से कर सकते हैं। ज्यादातर विद्यार्थियों को समय ही नहीं मिलता पढ़ाई करने का। 

क्योंकि वह अपने समय का सदुपयोग नहीं करते हैं वह अपने समय का निर्धारण नहीं करते हैं कि उनको कौन सा कार्य कब करना है जब आप अपने समय का निर्धारण करते हैं कि आपको इस समय पर यह कार्य करना है तब आप उस कार्य को समय पर कंप्लीट कर सकते हैं |

3. Distraction से दूर रहे और 1 महीने में टॉपर बने

आज के समय पर लोगों के पास किसी कार्य को ना करने के काफी ज्यादा बहाने उपलब्ध है और उसी को हम Distraction कहते हैं जो हमें अपने कार्य को करने से रोकते हैं या हम जिसके वजह से किसी कार्य को नहीं कर पाते हैं जैसे कि जब आप पढ़ाई करते हैं तो आपको पढ़ाई करने से जो चीजें आपको रोकती हैं वह आपके लिए Distraction है। 

अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा Distraction से बचना होगा आज के समय में हमारे पास काफी ज्यादा मात्रा में Distraction मौजूद हैं जैसे कि Mobile, Tv Etc तो आप तो पर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सारे Distraction से बचना होगा और अपने पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। 

Distraction से दूर रहे और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • टॉपर बनने के लिए हमें Distraction से बचना होगा
  •  हमें उन सभी चीजों से दूर रहना होगा जो हमारा ध्यान भटकाती हैं
  • जो जो आपको पढ़ाई करने से रोकता है उन सभी चीजों से दूरी बनाए
  •  घूमना फिरना दोस्तों के साथ बात करना यह भी Distraction है

दोस्तों टॉपर बनने के लिए हमें काफी ज्यादा चीजों से दूर रहना पड़ता है जैसे कि मोबाइल मोबाइल हमारे लिए आज के समय में बहुत ही बड़ा कारण है जिसकी वजह से काफी अधिक विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनका ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल पर चला जाता है और उनको पढ़ाई करने का समय ही नहीं मिलता है तो आपको इन सब चीजों से दूर रहना होगा तभी आप Tooper बन पाएंगे। 

4. Hand Writing पर ध्यान दें और 1 महीने में टॉपर बने

दोस्तों अगर आपने कभी तो मौका कॉपी लेकर देखा होगा तो आपको पता होगा कि उनकी Writing सुंदर होती है उनके लिखने का तरीका बहुत ही अच्छा होता है और उनकी लिखावट तो बहुत ही अच्छी होती है। अगर आप तो पर बनना चाहते हैं। 

तो आपके लिखने का तरीका बेहतरीन होना चाहिए आप सुंदर-सुंदर लिख पा रहे हो तभी आप टॉपर बन सकते हैं हम काफी ज्यादा विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई करते हैं। 

लेकिन उनका लिखावट अच्छा नहीं होता है जिसके वजह से वह Teacher के समझ में नहीं आता है और वह नंबर नहीं देते हैं तो दोस्तों अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको अपने लिखावट पर ध्यान देना होगा और रोजाना 1 से 2 पेज सुलेख लिखना होगा। 

Distraction से दूर रहे और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • अपने लिखावट पर ध्यान दें
  •  साफ सुंदर लिखे
  •  रोज 1 से 2 पेज सुलेख लिखे
  •  सुंदर और साफ लिखें 

तो दोस्तों टॉपर बनने के लिए आपका लिखावट काफी ज्यादा मायने रखता है अगर आपको याद सब कुछ है लेकिन अगर आपका लिखावट अच्छा नहीं है। अगर आप का लिखा हुआ टीचर को समझ में नहीं आता है तब आपको वैसे ही नंबर नहीं मिलेगा और आप तो पर बिल्कुल भी नहीं बन पाएंगे। 

वहीं पर अगर आपका राइटिंग काफी अच्छा होगा तो टीचर मोहित होकर आपको नंबर दे सकता है तो अगर आप तो पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लिखावट पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना होगा |

और पढ़ें – पढ़ाई में तेज कैसे बने

5. लिखने की स्पीड बनाए और 1 महीने में टॉपर बने

Topper Kaise Bane

विद्यार्थी तो अच्छा लिखते हैं लेकिन उनके लिखने की स्पीड अच्छी नहीं होती है यानी कि वह बहुत ही ज्यादा Slow  लिखते हैं। 

यानी अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो बहुत ही धीरे-धीरे लिखते हैं तो आपको टॉपर बनने के लिए तेज लिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 

आप जितना तेज और सुंदर लिखेंगे आप उतना ही आसानी से किसी भी क्वेश्चन को कर सकते हैं जब आप की स्पीड अच्छी होगी तो आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर सकते हैं और ज्यादा नंबर लेकर आ सकते हैं। 

लिखने की स्पीड बनाए और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • अपने लिखने की स्पीड बनाए
  •  रोजाना दो से तीन सुलेख लिखिए स्पीड में
  •  लिखने का स्पीड हमेशा बढ़ाते रहें

तो दोस्तों टॉपर बनने के लिए समय पर सारे क्वेश्चन को करना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है अगर आप तो सारे प्रश्नों का हल नहीं करते हैं तब आप कम नंबर लेकर आएंगे तो अब टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको अपने लिखने के स्पीड को बढ़ाना चाहिए |

6. नोट्स तैयार करें और 1 महीने में टॉपर बने

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टॉपर का नोट्स हमेशा तैयार रहता है क्योंकि पढ़ाई करता है और अगर आप रोज पढ़ाई करते हैं। 

तो आपका नोट्स तैयार होगा टॉपर बनने के लिए हमें अपने नोट्स को तैयार करना बहुत ही ज्यादा जरूरत है क्योंकि नोट की मदद से ही हम पढ़ाई कर पाते हैं अगर नहीं होगा तो आप पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और आपको पता नहीं होगा क्या क्या पढ़ना है और इसलिए आप पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। 

नोट्स तैयार करें और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • नोट को समय पर तैयार करें
  •  नोट्स के मदद से पढ़ाई करें
  •  नोट्स को याद करें

तो दोस्तों टॉपर बनने के लिए नोट तैयार करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप टॉपर बनना चाहते तो नोट को समय पर तैयार करें और Notes की मदद से पढ़ाई करें। 

7. रोज याद करें और 1 महीने में टॉपर बने

काफी ज्यादा विद्यार्थी दिन भर पढ़ाई करते रहते हैं लेकिन वह दिन भर लिखते रहते हैं वह कुछ याद नहीं करते हैं वह कुछ समझते नहीं हैं। 

अगर आप भी वैसे विद्यार्थी हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको जितना भी पढ़ना है उसको याद करना है उसको समझना है ताकि आपको उसको बिना देखे लिख पाए। 

दोस्तों पेपर में लिखने के लिए हमें याद रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है तो जो भी आपकी क्लास में पढ़ा जा रहा हूं उसको आपको रोज आकर याद करना है ताकि जब भी आपसे कोई प्रश्न पूछे तो आप उस प्रश्न का उत्तर दे पाए।

रोज याद करें और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • जितना पढ़ाया जाए उतना याद करें
  •  रोजाना याद करें
  •  लिखकर याद करें

तो दोस्तों अगर आप याद करेंगे तब आप जब भी आपसे कोई प्रश्न पूछेगा तो आप उसका उत्तर दे पाएंगे और पेपर में भी आप उसको लिख पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर टॉपर बन सकते हैं |

इसे भी पढ़ें एलकेजी के बच्चे को कैसे पढ़ाएं

8. रीवीजन करें और 1 महीने में टॉपर बने

जो भी याद करें उसको समय-समय पर रिवीजन करें। विद्यार्थी एक बार याद कर लेते हैं फिर उसको छोड़ देते हैं उसका रिवीजन नहीं करते हैं हमें रिवीजन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जब आप Revision करते हैं तब आप उसको एक और बार अपने दिमाग में बिठा लेते हैं और वह आपके दिमाग में बैठ जाता है। 

आज के समय में काफी विद्यार्थी आज याद करते हैं तो कल भूल जाते हैं क्योंकि उन प्रश्नों को दोबारा पढ़ते ही नहीं है तो वह याद ही नहीं रहेगा वह आप भूल जाएंगे तो अब जब भी पढ़ने बैठे तो पीछे से पूरा पढ़ें। 

रीवीजन करें और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • जितना आपने याद किया है उसको रिवीजन कर तेरे
  •  रोज पीछे से पढ़ें

तो दोस्तों आप इस प्रकार Revision  करके अपने दिमाग में किसी प्रश्न को बिठा सकते हैं और जब भी आपसे कोई वह प्रश्न करेगा तो आप तुरंत उसका उत्तर बता देंगे। 

9. क्लास मिस न करें और 1 महीने में टॉपर बने

टॉपर बनने के लिए रोज क्लास करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप रोज क्लास नहीं करेंगे तो आप टॉपर नहीं बन सकते क्योंकि आप काफी कोशिश छोड़ देंगे और जिस बीच आपने क्लास नहीं किया है। 

उस बीच से अगर कोई आपसे प्रश्न पूछेगा तब आप इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाएंगे और आप अच्छा नंबर नहीं लेकर आ सकते हैं

 तो टॉपर बनने के लिए आपको रेगुलर क्लास करना होगा रेगुलर क्लास करके रेगुलर पढ़ाई करके आप बन सकते हैं।

क्लास मिस न करें और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • टॉपर बनने के लिए रोज क्लास करें
  •  रोज इतना पढ़ाया जाता है याद करें
  •  रोज स्कूल आए

 तो दोस्तों इस प्रकार आप रोजाना स्कूल आकर अपने आप को बाकी बच्चों से आगे रख सकते हैं और पढ़ाई करके आप टॉपर बन सकते हैं |

10. कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे

अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें यानि के जो आपका कमजोर सब्जेक्ट है उस पर ज्यादा ध्यान देंगे तो आप बेहतर तरीके से टॉपर बना पाएंगे |

टॉपर बनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे मैंने बताया कमजोर सब्जेक्ट पर आपको ध्यान देने होंगे इसके अलावा जो आपका सब्जेक्ट अच्छा है उस पर भी ध्यान दें ताकि वह और बेस्ट हो सके और उसमें और बेहतर तरीके से आप नॉलेज पासके ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर से पास हो सके |

खास करके कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें ताकि आपका जो भी सब्जेक्ट कमजोर है वह बेस्ट हो सके | ऐसे स्टूडेंट का काफी सारे सब्जेक्ट कमजोर होते हैं लेकिन जो कमजोर सब्जेक्ट होते हैं जैसे की मैथमेटिक्स कमजोर होते हैं साइंस कमजोर होते हैं |

इसी तरह से आप देख सकते हैं आपका कौन सा सब्जेक्ट कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान देंगे तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे और टॉपर बना पाएंगे |

कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे और 1 महीने में टॉपर बने Topper Kaise Bane

  • कमजोर सब देखकर ज्यादा समय दे
  •  कमजोर सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़े हैं
  •  यह पता लगाएं कि आपको सब्जेक्ट में कमजोर क्यों है
  •  कमजोर सब्जेक्ट के लिए ट्यूशन करें

तो दोस्तों इस प्रकार आप कमजोर सब्जेक्ट पर अपना समय देकर उसमें अच्छा नंबर लेकर आ सकते हैं और जब आप कमजोर सब्जेक्ट में अच्छा नंबर लेकर आएंगे तो आपका नंबर काफी ज्यादा हो जाएगा और हो सकता है कि आप Tooper भी बन जाए। 

और पढ़ें –

Conclusion: Topper Kaise Bane टॉपर कैसे बने? (1 महीने में टॉपर कैसे बने)

तो दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको बेहतरीन Tips बताए हैं जिसके माध्यम से आप Topper बन सकते हैं अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं।

तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए इन Tips का उपयोग कर सकते हैं और आप अच्छा नंबर लेकर आ सकते हैं और अगले टॉपर बन सकते हैं।

टॉपर बनने के लिए कोई भी शॉर्टकट तरीका उपलब्ध नहीं है टॉपर बनने के लिए आपको मेहनत करना होगा और अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों का उपयोग करते हैं और मेहनत करके पढ़ाई करते हैं तो आप Topper बन जाएंगे। 

Spread the love

Leave a Comment