हिंदी भाषा काफी महत्वपूर्ण भाषा है अगर आप जानना चाहते हैं Hindi Mein Kaise Likha Jata Hai की जानकारी तो इस लेख में बने रहे इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं हिंदी में कैसे लिखे जाते हैं की और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में आपको जानना चाहिए तो आइए जानते हैं हिंदी भाषा कैसे लिखे जाते हैं |
हिंदी भाषा एक ऐसा भाषा है जो काफी ज्यादा बोले जाते हैं इंडिया में ही नहीं इंडिया के बाहर भी हिंदी भाषा काफी ज्यादा बोले जाते हैं तो आप जानना चाहते हैं hindi mein kaise likhenge या hindi mein kaise bolte hain और हिंदी पढ़ना कैसे सीखे तो आइए एक-एक करके सभी जानकारी जानते हैं ताकि आप बेहतर तरीके से जान सके हिंदी भाषा कैसे सीखे और हिंदी में कैसे लिखे जाते हैं इन सब की जानकारी |
Hindi Mein Kaise Likha Jata Hai?
अगर आप हिंदी में लिखना चाहते हैं तो आपको कुछ पॉइंट का ध्यान रखना है जैसे क ख ग घ यह सब आपको आना चाहिए तभी आप हिंदी भाषा में लिख पाएंगे | इसके अलावा और भी कुछ पॉइंट का ध्यान रखना होगा जैसे 12 Khadi इन सब को सीखना होगा उसके बाद आप लिख पाएंगे इस तरह के और भी चीजें आपको सीखना होगा उसके बाद अब बेहतर तरीके से लिख पाएंगे तो आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं |
1. क ख ग घ पढ़ना सीखें या सिखाएं
अगर आप हिंदी सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले क ख ग घ इसे आप सिखाएं उसके बाद इसको अच्छे से सीखे उसके बाद लिखकर सीखे इस तरह से सिखाएं ताकि बेहतर से बेहतर सीख सकें |
2. बाराखडी सीखें
उसके बाद आप बाराखडी को सीखें यह सब काफी इंपोर्टेंट है अगर आप इन सब को नहीं सीखेंगे तो आप हिंदी अच्छे से नहीं सीख पाएंगे और नहीं लिख पाएंगे तो इन सबको सीखना काफी जरूरी है तो बाराखडी जरूर सीखें उसके बाद अगला स्टेप आइए जानते हैं |
इसको दूसरे भाषा में हरसिं और दिरगीं भी कहा जाता है यानी के अगर आप हरसिंग दिरगीं नहीं सीखेंगे तो आप बेहतर तरीके से हिंदी को आप नहीं सीख पाएंगे इसलिए हरसिं दिरगीं भी सीखें तो आप बेहतर तरीके से हिंदी सीख पाएंगे |
हिंदी एक ऐसा भाषा है जिसको लोग काफी कम दिनों में सीख जाते हैं अगर आप इसको सही तरह से टाइम देकर और सही तरह से समझ कर सीखेंगे तो आप चाहे तो इसे थोड़ा टाइम दे सकते हैं और इसे बेहतर तरीके से सीख पाएंगे |
3. शब्द का पहचान करें
जो भी मैंने बताए हैं इन सब को सीखने के बाद शब्द अच्छे से पहचान करें आपको शब्द अच्छे से आया है या नहीं इन सब को सीखने के बाद हमेशा याद करते रहें ताकि आप भूले नहीं उसके बाद आप पढ़ना सीखेंगे | मैं आपको बता दूं अगर आप इन सब को भूल जाएंगे तो आप हिंदी लिखना या बोलना नहीं सीख पाएंगे तो महत्वपूर्ण चीज है इसलिए इसे शब्द का पहचान जरूर करें |
4. दो अक्षर वाले शब्द पढ़ना सीखें
कोई भी भाषा हो अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो छोटे सब से ही शुरुआत किया जाता है तो आप पहले दो अक्षर वाले शब्द को पढ़ना सीखे | अगर आप सब कुछ सीख लिए हैं यानी कि जो भी मैंने आपको ऊपर है बताया है उन सब कुछ सीख लिए हैं तब दो अक्षर वाले शब्दों को पढ़ना सीखें |
आप जितना पढ़ेंगे उतना बेहतर तरीके से हिंदी सीख पाएंगे इसलिए दो अक्षर वाले शब्द ज्यादा से ज्यादा आप किसी को पढ़ा रहे हैं तो उसे पढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कराएं ताकि बेहतर तरीके से हिंदी को सीख सकें और जो मैंने ऊपर में बताएं हैं उन सब को ध्यान में जरूर रखें |
और जाने – ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं
5. तीन अक्षर वाले शब्द पढ़ना सीखें
दो अक्षर वाले शब्द अच्छे से पढ़ने आ जाए उसके बाद तीन अक्षर वाले शब्द को पढ़ाना स्टार्ट करें ताकि उसके बाद उस शब्द को अच्छे से पढ़ सके और अच्छा हिंदी सीख सके स्टेप बाय स्टेप करेंगे तो आप काफी बेहतर है हिंदी सीख पाएंगे तो इन सब बातों का ध्यान रखें |
6. मात्रा वाले शब्द पढ़ाएं
इतना को करने के बाद मात्रा वाला शब्द पढ़ाएं मात्रा वाला शब्द हल्के हल्के पढ़ाएं ताकि शुरुआत में अच्छे से पढ़ पाए | अगर आप किसी को हिंदी सिखा रहे हैं तो उसे ज्यादा भारी शब्द देंगे तो वह नहीं सीख पाएगा इसलिए शुरुआत में कम मात्रा वाले शब्द को सिखाएं |
7. जो भी सीखे हैं उसे लिखें
जो भी सीख रहे हैं यानी कि जो भी आप पढ़ रहे हैं उसे लिखना जरूर सीखें यानी के शुरुआत में देखकर लिखे उसके बाद उसको किसी को बोलने के लिए कहें और उसे आप बिना देखे लिखे इस तरह से लिखेंगे तो आप धीरे-धीरे काफी बेहतर तरीके से हिंदी सीख पाएंगे इन सब बातों का ध्यान रखकर अगर आप हिंदी सीखेंगे तो काफी अच्छे से हिंदी सीख पाएंगे और राइटिंग बनाकर लिखे और अब जानना चाहते हैं हैंडराइटिंग कैसे सुधारे तो इस आर्टिकल को पढ़ें|
8. थोड़ा भारी शब्द को लिखें
अगर आपको इतना लिखना आ जाए यानि के सुनकर लिखना आ जाए और सही से बोलना आ जाए तो थोड़ा भारी शब्द को लिखना शुरू करें यानी के 4 से 5 शब्द वाले को लिखें और ज्यादा से ज्यादा लिखे और ज्यादा से ज्यादा पढ़े जितना पढ़ेंगे उतना आपका हिंदी अच्छा होता जाएगा |
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं हिंदी एक ऐसा भाषा है जो काफी ज्यादा बोले जाते हैं और आप इंडिया में रहते हैं तो आपको हिंदी आनी चाहिए तो हिंदी जरूर सीखें तभी आप बेहतर तरीके से हिंदी को बोल पाएंगे अगर आप किसी को हिंदी सिखा रहे हैं तो उन्हें भी बेहतर तरीके से जरूर सिखाएं |
और पढ़ें – पढ़ने का सही समय क्या है
9. हिंदी किताब पढ़ें
हिंदी सीखना चाहते हैं तो जितना हो सके उतना प्रैक्टिस करें या नहीं के हिंदी किताबों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े तभी आप बेहतर तरीके से हिंदी सीख पाएंगे | हिंदी काफी जल्दी लोग सीख जाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा किताब पढ़े हैं | और जो मैंने स्टेप बताएं हैं ऊपर मेरे सभी स्टेप को फॉलो करें तभी आप बेहतर तरीके से हिंदी सीख पाएंगे और अगर आप लिखना चाहते हैं या आप दोनों करना चाहते हैं यानी के लिखना और बोलना दोनों सीखना चाहते हैं तो इन सब बातों का जरूर ध्यान रखें |
10. कलम पकड़ना सीखे
अगर आप हिंदी में लिखना सीखना चाहते हैं तो कलम पकड़ना भी आना चाहिए तभी आप बेहतर तरीके से लिख पाएंगे | कोई भी सब्जी अगर आप उसको बेहतर तरीके से लिखना चाहते हैं तो उसको बेहतर तरीके से समझ कर कलम पकड़ना आना चाहिए तभी आप बेहतर तरीके से लिख पाएंगे |
शुरुआत में किसी भी बच्चे को पढ़ाने से पहले उसे कलम पकड़ा ना सिखाया जाता है तो आप बड़े स्टूडेंट है या छोटे स्टूडेंट है या आप किसी को पढ़ा रहे हैं तो कलम पकड़ना भी सिखाए और कलम कैसे पकड़ा जाता है यह भी सिखाए ताकि हेड राइटिंग अच्छी तरह से बन सके |
और पढ़ें –
यह थे जानकारी Hindi Mein Kaise Likha Jata Hai की उम्मीद करता हूं आपको अच्छा लगा होगा या आप जानना चाहते हैं हिंदी कैसे बोले तो आपको समझ आ गया होगा उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें या आपके मन में कोई टॉपिक हो तो टॉपिक भी कमेंट जरूर करें ताकि हम उस पर एक बेहतर आर्टिकल लिख सकें |
और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके हिंदी कैसे बोले जाते हैं या हिंदी कैसे सीखे जाते हैं की जानकारी और इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो स्टडी कैटेगरी को चेक करें वहां पर और भी कई सारी जानकारी आपको मिल जाएगी |