क्या आप जानना चाहते हैं BCA Kya Hai और बीसीए के बारे में और भी कई सारी जानकारी जैसे bca के बाद सैलरी, BCA ke baad kya kare और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी अगर आप इस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आइए बीसीए के बारे में कंप्लीट जानकारी जानते हैं |
लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं bca course details in hindi, बीसीए के बाद नौकरी और बीसीए कोर्स क्या है इस तरह के अनेक सवाल हैं जो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं और बीसीए के बारे में और भी जानकारी जानते हैं जो आपको जानना चाहिए अगर आप बीसीए कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो |
BCA Kya Hai?
दोस्तों अगर आपका भी मन कंप्यूटर मैं लगता है और आपने 12th पास कर रखी है तो आपको मैं बताना चाहूंगा कि आप आगे की पढ़ाई भी कंप्यूटर फील्ड से करें और अगर आप कंफ्यूज हैं कि आगे कौन सा कोर्स करें कंप्यूटर फील्ड में तो मैं आपको बता दूं के BCA नाम से एक कोर्स है जो कि काफी पॉपुलर है यह कोर्स आपको काफी मदद करेगी आगे अच्छी सैलरी वाली जॉब खाने में |
आज मैं आप सबको बीसीए से संबंधित बहुत से सवालों के जवाब देने वाले हैं जैसे BCA क्या है, BCA फुल फॉर्म, BCA कितने साल का होता है और BCA कहां से करें इस तरह के बहुत से सवाल है जो आपको आज जानने को मिलेगा |
BCA कैसे करे?
BCA करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले 12th क्लास पास करना पड़ेगा जो कि Math और Science सब्जेक्ट के साथ होना चाहिए 12th में कम से कम 45 परसेंट मार्क्स तो होना ही चाहिए तभी आप BCA के लिए एलिजिबल हो सकते हैं |
अगर आपका मार्क्स कम होगा तो आपको दिक्कत हो सकती है एडमिशन में लेकिन कुछ कॉलेज में आप किसी भी स्ट्रीम से हो उससे कोई मतलब नहीं होता आपको एडमिशन मिल जाएगा मगर अगर आप अच्छे कॉलेज से BCA करना चाहते हैं तो आपको 12th में अच्छे मार्क्स होने चाहिए |
- अगर आपके 12th में 45 % से अधिक मार्क्स है तो आप किसी भी सरकारी प्राइवेट कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं
- अगर आप किसी अच्छे और बड़े कॉलेज से BCA करना चाहते हैं तो हो सकता है वहां पर एंट्रेंस एग्जाम भी देने पड़े जो कि वह कॉलेज खुद ही आयोजित करती हैं एग्जाम को
- एंट्रेंस एग्जामिनेशन सभी कॉलेज नहीं मांगती है कुछ ही कॉलेजेस इसकी मांग करती है ज्यादातर कॉलेज आपके 12th मार्क के बेस पर ही आपको एडमिशन दे दिया करती है
- और आपको यह भी ध्यान रहे क्या BCA कोर्स करते समय अगर आपके पास समय हैं तो आप इंटर्नशिप जरूर करें और अगर आपको कोर्स के दौरान समय नहीं मिलता है तो कॉलेज के खत्म होने के तुरंत बाद भी आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाई जरूर करें जिससे आपकी प्रोफाइल और मजबूत बने और आपको वर्क एक्सपीरियंस हो जिससे किसी भी बड़ी कंपनी में आसानी से बड़ी से बड़ी JOB पा सके ऐसे बहुत से कॉलेज में बीसीए के आखिरी ईयर में कंपनियां आकर खुद ही इंटर्नशिप प्रोवाइड करती है बच्चों को अगर आपके कॉलेज में ऐसा होता है तो बहुत अच्छा है अगर नहीं होता है तो आप अलग-अलग कंपनियों को अपना रिज्यूमे भेज सकते हैं जिससे आपको इंटर्नशिप मिलने में आपको आसानी हो जाए
BCA Full Form
दोस्तों मैं आपको बता दूं BCA का फुल फॉर्म अंग्रेजी में Bachelors in Computer Application होता है और इसका हिंदी में फुल फॉर्म कम्प्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक कहां जाता है |
BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai?
अगर हम बात करें बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है तो यह अलग-अलग कॉलेजेस के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज से कर रहे हैं और कहां से कर रहे हैं सब कॉलेज के अपने-अपने फीस होते हैं आम तौर पर देखे जाते हैं |
बीसीए के लिए 100000 से ढाई लाख तक ज्यादातर कॉलेज उसके फीस है इस बीच में और अगर आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेजेस से बीसीए करते हैं तो यह 600000 या उससे अधिक तक भी जा सकते हैं और अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीसीए करते हैं तो वहां आपको 30 से 40,000 में भी आप कोर्स कंप्लीट हो जाते हैं तो यह डिपेंड करता है अलग-अलग कॉलेज के ऊपर आपको जहां कहीं भी एडमिशन लेना है आप वहां अच्छे से पता कर ले कि उस कॉलेज के फीस क्या है |
Bca कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
अगर हम बात करें बीसीए कोर्स में बच्चों को क्या क्या सिखाया जाता है तो यह बहुत ही इंटरेस्टिंग चीजें होती है और आपको आगे चलकर बहुत ही ज्यादा काम आने वाली एक से बढ़कर एक चीजें होती है जो कि आपको आगे किसी भी कंपनी में काम करने के लिए या फिर कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने में आपकी सहायता करती है |
- इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर बनाना सिखाया जाता है
- इसमें आपको वेबसाइट डिजाइन करना भी सिखाया जाता है
- नेटवर्किंग सिस्टम यानी के कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में भी सिखाया जाता है
- कंप्यूटर की बेसिक ए टू जेड नॉलेज दी जाती है जिससे बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या ना है कंप्यूटर चलाने में अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है चलाने में तो उसे कैसे ठीक किया जाता है कि अभी इसमें सिखाया जाता है कंप्लीट ए टू जेड जानकारी दी जाती है
- इस कोर्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी सिखाया जाता है
अगर हम बात करें इस कोर्स के अंदर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की दो इस बीसीए कोर्स के अंदर बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाते हैं जैसे की
- C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- Java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
इसी तरह की और भी बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको सिखाई जाती है बीसीए कोर्स के दौरान
इस बीसीए कोर्स के दौरान आपको सॉफ्टवेयर किस तरह से बनाए जाते हैं वो कैसे रंग किए जाते हैं साथी सॉफ्टवेयर की प्रॉपर टेस्टिंग और वेबसाइट कैसे बनाई जाती है कैसे डिजाइन की जाती है और प्रॉपर वेब डेवलपमेंट के बारे में बताया जाता है साथ ही कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में बहुत ही डिटेल्स में बताया जाता है
अगर आप बीसीए कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो पढ़ाई खत्म होने के बाद आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या फिर किसी भी तरह की कोई वेब डिजाइनिंग जैसा कार्य आप आसानी से कर सकते हैं और एक अच्छे कमाई कर सकते हैं
BCA Ke Baad Government Job
अगर हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं बीसीए कोर्स के बाद यानी के बीसीए एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है अगर आप बीसीए कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं आपसे एक ग्रेजुएट कहलाते हैं और आप इसके बाद जितने भी सरकारी नौकरियां की फॉर्म निकलती है जॉब के लिए आप उन सभी को भर सकते हैं जिसमें ग्रेजुएशन किए हुए छात्रों की मांग की जाती है आप उन सभी फॉर्म को भर सकते हैं और आप उन में से कोई भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं |
लेकिन कुछ सरकारी नौकरियों में खास तौर पर डिमांड होती है कि टेक्निकल क्षेत्र में कुछ नौकरियों की जरूरत पड़ती है उसके लिए भी फॉर्म निकाले जाते हैं तो आप उस फॉर्म को भी भर सकते हैं बेझिझक जिसमें यह डिमांड किया गया हो कि अगर आप कंप्यूटर सब्जेक्ट से पढ़ाई किए हैं तो आप उन जॉब के लिए बिल्कुल अप्लाई कर सकते हैं |
लगभग उन सभी नौकरियों के लिए पूरी तरह से एलिजिबल होते हैं बीसीए किए हुए सभी छात्र जिस नौकरी में कंप्यूटर फेल्ड आईटी फिर से डिमांड किया जा रहा होता है उन सभी तरह के नौकरियों के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |
- क्रिकेट में जाने के लिए कितना पैसा लगता है
- Railway में जी आप अप्लाई कर सकते हैं नौकरी के लिए
- SSC में भी नौकरी पा सकते हैं
- Police विभाग में भी आप अच्छी पोस्ट पा सकते हैं
- और आप Income tax department में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- Bank में भी आप नौकरी पा सकते हैं
- Agriculture department में भी आप अच्छी दर्जा प्राप्त कर सकते हैं
- सिविल सेवाओं में नौकरियों के अवसर बहुत मिलती है
- Defense field में नौकरियों के अवसर बहुत मिलती है
- Revenue department में नौकरियों के अवसर बहुत मिलती है
- अन्य क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर बहुत मिलती है
बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?
बीसीए करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं और प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं | अगर प्राइवेट नौकरी की बात करे तो सॉफ्टवेयर के पद पर बैठ सकते हैं | मैं आपको बता दूं अगर आपको कोडिंग सीखना है तो आप bca कर सकते हैं और आप समझ ही सकते हैं कोडिंग सीखने के बाद काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं |
जैसे आपको कोडिंग आती है तो आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे किसी एप या वेबसाइट में कोई कोटिंग करनी है तो आप कोडिंग कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस तरह से कई सारे तरीके हैं जिस तरीके के जरिए आप एक अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
BCA में क्या पढ़ाया जाता है?
bca में क्या पढ़ाया जाता है कि बात करें तो इसमें आपको एडवांसलेवल पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाया जाता है और इसके अलावा कोडिंग भी आपको काफी एडवांस लेवल पर सिखाया जाता है | जो भी कंप्यूटर का एडवांस लेबल होता है वह सब कुछ बीसीए में सीख सकते हैं |
कंप्यूटर में यह कोर्स काफी अच्छा कोर्स माना जाता है इस कोर्स को कर कर आप काफी अच्छे से पैसे कमा सकते हैं और आपको कंप्यूटर में काफी कुछ नॉलेज हो जाती है |
बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें C language, Maths, Discrete physics, Operating system, English computer organisation, Ms office, database management systemइस तरह के सब्जेक्ट होते हैं यह आपको काफी एडवांस लेवल पर सिखाया जाता है |
और पढ़ें –
- पढ़ाई करते समय कैसे बैठना चाहिए
- 10th क्लास में कितने घंटे पढ़ना चाहिए
- एक दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए
- रात में कितने घंटे पढ़ना चाहिए
- क्रिकेट में जाने के लिए कितना पैसा लगता है
- पढ़ने का सही समय क्या है
- ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं
- बच्चों को कैसे पढ़ाएं
यह थे जानकारी BCA Kya Hai और बीसीए के बारे में और भी कई सारी जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें और आपके मन में कोई टॉपिक है तो टॉपिक भी जरूर नीचे लिखे ताकि हम उसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें |
बीसीए फुल फॉर्म और बीसीए की फीस कितनी होती है इस तरह की कई सारे सवालों का जवाब इस लेख में दिए हैं तो जो स्टूडेंट बीसीए करना चाहते हैं उनके लिए काफी नॉलेज फुल यह आर्टिकल है तो आप जान गए हैं तो आगे जरुर शेयर करें ताकि और लोग बीसीए के बारे में जानकारी जान सके |